इस सब्जी को खाते ही ठीक हो जाएगा पाइल्स!

बाजार में इन दिनों सीजन के अनुसार सब्जियां आ रही है. 

कुछ ऐसी एक सब्जी है जिसके बारे में लोगों को कुछ पता ही नहीं है. 

इस सब्जी को कुछ लोग ही खाते है. हम बात कर रहे है जिमिकंद सब्जी की. 

इस सब्जी में सभी तरह के पोषक तत्व रहते है.

यह सब्जी एक तरह का कंद मूल है. 

इस सब्जी को खाने से कई तरह के फायदे होते है.

इस सब्जी का सेवन करने से शुगर, कैंसर से बचाने, वजन कम करने में सहायक है.

इसके अलावा यह पाचन क्रिया और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

इस सब्जी को कई नामों से जानते है. इस सब्जी को कई लोग सूरन या भेल भी कहते है.