रिलायंस ने रचा इतिहास, मार्केट कैप किया पार 

Jio Financial Services Ltd का Market Cap शुक्रवार 23 फरवरी को पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया

कंपनी Reliance Industries के शेयर भी आज 23 फरवरी को अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे

Jio Financial Services के शेयर 8% बढ़कर रिकॉर्ड 326 रुपये पर कारोबार कर थे. यह लगातर 5वां दिन है, जब शेयर में तेजी दर्ज की गई 

इस अवधि में कंपनी का मार्केट कैप करीब 17% बढ़कर 2.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

BSE पर शेयर 2,978 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद भाव से 0.5% ऊपर था

रिलायंस इंडस्ट्रीज 20.05 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ी कंपनी है

इसके बाद Tata Consultancy Services  और HDFC Bank  दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं

Jio Financial ने दिसंबर तिमाही में 293 करोड़ रुपये का Net Profit और 269 करोड़ रुपये का नेट इंटरेस्ट इनकम थी

वहीं तिमाही के दौरान इसका टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपये और कुल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपये था

 Jio Financial Services को 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में Listed किया गया था. लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 21% से ज्यादा चढ़ा है