सीमेंट सेक्टर में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं सीमेंट से जुड़े कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है
इनमें JK Cement भी शामिल है, JK Cement के स्टॉक में पिछले एक साल के अंदर काफी उछाल आया है
एक साल में शेयर की ओर से 62% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है. वहीं अब ब्रोकरेज हाउस JK Cement पर बुलिश बना हुआ है
JK Cement के शेयर ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 4% से ज्यादा का रिटर्न दिया है
इसका NSE पर 52 वीक हाई प्राइज 4550 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2708 रुपये रहा है
स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लगाया है. इसके साथ ही शेयर ने आज NSE पर 27 फरवरी को 4500 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है
कंपनी ने कमीशनिंग के एक वर्ष के भीतर 90% की क्षमता उपयोग हासिल किया, जिससे कंपनी को वृद्धि हासिल करने में मदद मिली
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि JK सीमेंट में लंबे समय में 50mtpa+ क्षमता तक पहुंचने की क्षमता है क्योंकि यह एक Disciplined Expansion Approach का पालन करता है
इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने जेके सीमेंट पर 5050 रुपये के टारगेट के लिए BUY रेटिंग दी है