JK Tyre बनाएगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही ऑटो सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनियों में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है
इसमें टायर बनाने वाली कंपनी JK Tyre भी शामिल है. JK Tyre में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है
एक साल के भीतर ही शेयर ने काफी शानदार रिटर्न दिया है. वहीं अब ब्रोकरेज हाउस भी JK Tyre पर बुलिश बना हुआ है
JK Tyre का शेयर 23 फरवरी 2024 को 9.20 रुपये की तेजी के साथ 512 रुपये के भाव पर NSE पर बंद हुआ
वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 92% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
शेयर की कीमत करीब 250% तक बढ़ गई. JK Tyre का 52 Week High Price NSE पर 553.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 141.65 रुपये है
वहीं अब ब्रोकरेज हाउस Emkay Global Financial ने JK Tyre को खरीदने की सलाह दी है
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी अच्छी तरह से Time Bound Capital Expenditure के माध्यम से ध्यान केंद्रित कर रहा है
इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने JK Tyre पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है और 700 रुपये का टारगेट रखा है