RBI के एक्शन के बाद गिर गए JM Financial के शेयर
Moneycontrol News March 11, 2024
J
M Financial
के शेयर आज 11 मार्च को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए
6 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक ने JM Financial Products Ltd को बैन करने का आदेश दिया है
इसी के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई. SEBI ने गलत ट्रेड प्रैक्टिस के कारण JM Financial पर रोक लगाई है
JM Financial उन डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में 60 दिन के लिए लीड मैनेजर के रूप में काम कर सकती है
SEBI ने की जांच में पाया कि JM फाइनेंशियल और उसकी Units ने मिलकर फर्जीवाड़ा किए
SEBI ने कहा कि यह रिकॉर्ड पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स पर आधारित था और इस मामले की जांच छह महीने में पूरी हो जाएगी
JM Financial Products Limited से पहले RBI ने पेटीएम बैंक पर भी प्रतिबंध लगाया था
JM Financial Products को रिकवरी प्रोसेस के माध्यम से लोन अकाउंट की सर्विस जारी रखने की अनुमति दी गई है
JM Financial Products लोन प्रोडक्ट की एक सीरीज देता है. इसकी वेबसाइट के अनुसार यह पांच क्षेत्रों में काम करता है
5 मार्च के बाद से अबतक JM फाइनेंशियल के शेयर करीब 16 फीसदी गिर चुके हैं
वहीं इसका मार्केट कैप घटकर 7,670 करोड़ रुपये पर आ गया है