महिलाओं पर जॉन अब्राहम का बड़ा बयान- 'आदमी को रक्षक होना चाहिए'

जॉन का मानना ​​है कि अगर अपने देश से प्यार करते हैं, तो उसकी कमियों की आलोचना करनी चाहिए. 

एक्टर ने कहा कि भारत महिलाओं, बच्चों और जानवरों के लिए सुरक्षित नहीं है. 

जॉन ने पुरुषों से अपील की कि वे महिलाओं के साथ सही व्यवहार करना सीखें और उनके संरक्षक बनें.

जॉन ने कहा, 'मैं हिंदुस्तान से प्यार करता हूं, मैं भारत प्रेमी हूं, बहुत जरूरी है कि मैं भारत की आलोचना करूं.' 

जॉन आगे बोले, 'देशभक्ति और अंधराष्ट्रवाद में फर्क है. 'मेरा भारत महान' कहने से आप भारत प्रेमी नहीं बनते. 

जॉन ने पते की बात कही, 'आप तब ही भारत प्रेमी बनेंगे, जब आप समाज में बदलाव लाएंगे.'

जॉन ने फिर कहा, 'जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है. मैं अपनी छोटी सी दुनिया में समाज को बदल सकता हूं.