90s का वो कॉमेडी किंग, जिसने सड़कों पर बेची कलम
जॉनी लीवर ने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी.
90 के दशक में जॉनी लीवर हर फिल्म में नजर आते थे.
अपनी कॉमेडी से वह लोगों को खूब गुदगुदाया करते है
ं.
एक्टर का एक समय ऐसा भी रहा जब उन्हें मुंबई की गलिय
ों में पेन बेचने पड़े.
आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने 7वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.
जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है.
उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है.
एक समय में वह पिता को अस्पताल में छोड़ शूट पर जाया करते थे.
जॉनी लीवर को पहला ब्रेक फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में मिला था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें