तीसरी बार पिता बने जोस बटलर बेटे का नाम भी बताया
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर तीसरी बार पिता बने हैं.
बटलर ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी.
उन्होंने इंस्टास्टोरी में बेटे की वीडियो पोस्ट की है.
जोस बटलर ने बेटे का नाम चार्ली रखा है.
उन्होंने बताया कि बेटे का जन्म 28 मई को हुआ.
इससे पहले बटलर की दो बेटियां थीं.
बटलर इस समय टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं.
बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड विश्व कप में सुपर 8 में एंट्री की दहलीज पर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें