इस शेयर में निवेशकों की हुई चांदी

इस शेयर में निवेशकों की हुई चांदी

JSW Infrastructure के शेयरों में कारोबार के दूसरे दिन 7 प्रतिशत का उछाल आया है

शेयर 3 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था

पिछले दो दिन में यह 119 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 168.80 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच गया

BSE पर 4 अक्टूबर को सुबह शेयर बढ़त के साथ 165.50 रुपये पर खुला

देखते ही देखते इसमें पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और यह 168.80 रुपये पर पहुंच गया

लिस्टिंग डे की बात करें तो 3 अक्टूबर को शेयर ने अपने इश्यू प्राइस से करीब 20 प्रतिशत की मजबूती के साथ BSE पर 143 रुपये के भाव पर एंट्री की

JSW Infrastructure का 2800 करोड़ रुपये का IPO 25-27 सितंबर तक खुला था और यह 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिली और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 57.09 गुना सब्सक्राइब हुआ

JSW Infrastructure की सर्विसेज में कार्गो सर्विसेज, स्टोरेज सॉल्यूशंस, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज आदि शामिल हैं

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, JSW समूह की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है