दुनिया का सबसे महंगा अंडा! ताकत इतनी कि बीमार को भी कर दे दुरुस्त
काली मुर्गी या कड़कनाथ का नाम तो आप सबने सुना होगा.
MP के झाबुआ और कुछ अन्य जिलों में इस नस्ल के मुर्गे पाए जाते हैं.
पौष्टिक और स्वादिष्ट मांसाहार में कड़कनाथ का नाम सबसे ऊपर है.
आम पॉल्ट्री उत्पाद की तुलना में कड़कनाथ मुर्गा तीन गुना ज्यादा महंगा होता है.
इसके अंडे भी सेहत की दृष्टि से काफी लाभप्रद हैं, जिसके कारण डिमांड होती है.
कड़कनाथ नस्ल का एक मुर्गा 1000 रुपए से ज्यादा के भाव से मिलता है.
इसलिए कड़कनाथ अंडों की कीमत भी आम अंडों के मुकाबले काफी अधिक होती है.
अगर आप ऑनलाइन मंगवाना चाहें तो एक अंडा 30 से 50 रुपए तक में मिलेगा.
कड़कनाथ का अंडा माइग्रेन, सिरदर्द, अस्थमा के मरीजों के लिए लाभकारी होता है.