स्पर्म काउंट को बढ़ा देता है ये पेड़!
कदंब के पेड़ को देवताओं का पेड़ कहा जाता है.
ये कई गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है.
इसका आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व है: डॉ. दीप्ति नामदेव.
इस पेड़ के पत्ते के प्रयोग से लीवर स्वस्थ रहता है.
इसका अर्क त्वचा रोगों के लिए औषधि का काम करता है.
इसका लेप चेहरे पर लगाने से निखार आता है.
कदंब का वृक्ष, फल, फूल और छाल कई औषधीय गुणों से भरपूर है.
इसका फल शरीर के वात, कफ, पित्त को कंट्रोल करता है.
पुरुषों के लिए भी कदंब का फल बहुत फायदेमंद है.
ये स्पर्म काउंट बढ़ाने और शरीर को अंदरूनी मजबूती देता है.
कदंब के फल की तासीर कड़वी होती है.
इस मंदिर में नारियल बांधने से पूरी होती है हर मनोकामना!