कंगना

की प्रॉपर्टी

Rohit Jha/News

हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत नामांकन दाखिल कर दिया

चुनाव आयोग में जमा शपथ पत्र में कंगना ने प्रॉपर्टी की जानकारी दी

नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उन्‍होंने संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया

उनके पास कुल 91 करोड़ 50 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है

इसमें कुल 28.73 करोड़ की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति

कंगना ने एलआईसी की 50 पॉलिसी ले रखी

कंगना ने 10-10 लाख रुपए मूल्य की ये पॉलिसी चार जून, 2008 को ली

इसमें 10-10 लाख की 49 पॅालिसी और 5 लाख रुपए की एक पॉलिसी शामिल

कंगना ने 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इनवेस्टमेंट भी किया

उन्होंने अपने चुनाव हलफनामे में बताया है कि वो 12वीं पास

कंगना के पास सोने-चांदी के गहनों की भी भरमार उनके पास इस समय 6 किलो से ज्यादा सोना

इस सोने की कीमत पांच करोड़ रुपए बताई गई कंगना के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे भी है

उनके पास 50 लाख मूल्य की 60 किलो चांदी भी है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें