भारत की सबसे रहस्यमयी झील, अंदर भरे हैं सैकड़ों कंकाल

उत्तराखंड की रूपकुंड झील को भारत की सबसे रहस्यमयी झील माना जाता है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

इस झील को 'कंकालों की झील' भी कहते हैं.

रूपकुंड, समुद्र तल से करीब 16,500 फीट की ऊंचाई पर है.

झील के अंदर सैकड़ों कंकाल नजर आते हैं.

गर्मी के दिनों में बर्फ पिघलती है तो अंदर के कंकाल नजर आते हैं.

यहां अब तक 600-800 लोगों के कंकाल पाए गए हैं.

बर्फ में दबे रहने की वजह से उनमें से कुछ कंकालों पर मांस भी मौजूद है.

ये हड्डियां 1000 साल से भी ज्यादा पुराने वक्त के लोगों की हैं. कुछ 100 साल पुरानी हैं.

इन कंकालों पर काफी शोध हो चुके हैं, पर ये किसके हैं, इसका पता नहीं लग सका है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें