भारत का सबसे बड़ा घड़ा, सैकड़ों लोग पी सकते हैं पानी
क्या आपने कभी इतना बड़ा घड़ा देखा है, जिसमें हजारों लोगों के पीने का पानी रखा जा सकता हो?
हम आपको बताते हैं भारत के सबसे विशाल घड़े के बारे, जो अपने आप में अनूठी विरासत है.
आप सोच रहे होंगे कि यह घड़ा कितना बड़ा होगा, जिसमें हजारों लोगों के लिए पानी रखा जा सकता है.
तो आपको बता दें कि यह घड़ा इतना विशाल है कि इसमें 2000 लीटर पानी आ सकता है.
एक वॉटर टैंकर जितना पानी इस घड़े में रखा जा सकता है.
ये दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना घड़ा है, जो उत्तर प्रदेश में संभालकर रखा गया है.
यूपी के कन्नौज में यह घड़ा आप देख सकते हैं, जो 40 साल पहले शेखपुरा मोहल्ले में खुदाई के दौरान मिला था.
इतिहासकारों के मुताबिक, यह घड़ा करीब दो हजार साल पुराना है, जिसका संबंध कुषाण वंश से है.
इस विशाल घड़े को कन्नौज के नव निर्मित म्यूजियम में संरक्षित करके रखा गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें