कराटे, कुंग फू और तायकांडो में क्या है फर्क?
कराटे का आविष्कार जापान के ओकिनावा में हुआ है.
इसमें खुद के शरीर को पत्थर की तरह मजबूत कर लिया जाता है.
कराटे सिखाने वाले मास्टर को 'सेनसी' कहते हैं.
कुंग फू का आविष्कार चौथी सदी में चीन में हुआ था.
इसमें उद्देश्य होता है सामने वाले पर घातक वार करना.
कुंग फू सिखाने वाले मास्टर को 'सी फू' कहते हैं.
तायकांडो भी मार्शल आर्ट का फॉर्म है जो कोरिया में बना था.
इसमें किक और पंच की टेकनीक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
तायकांडो सिखाने वाले मास्टर को 'सा बम निम' कहते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें