पांचना बांध राजस्थान के करौली जिले में स्थित है.

Sandeep Rathore

पांचना बांध 19 साल पहले 2005 में बनाया गया था.

पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है.

पांचना बांध इस बार अगस्त की शुरुआत में ही ओवरफ्लो गया था.

पांचना बांध से 19 साल में पहली बार रिकॉर्ड जल निकासी की गई है. 

पांचना बांध से 25 दिन में इसके 3 बार भरने जितने पानी निकासी की जा चुकी है.

यह पहली बार है जब बांध के गेट लगातार 25 दिन से खुले हुए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें