कारगिल के 24 साल: जब भारतीय पराक्रम के आगे पस्त हो गया था पाक

आज देश 24वां 'कारगिल विजय दिवस' मना रहा है.

इसी दिन भारत के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान को कारगिल की जंग में परास्त किया था.

हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध की जीत के दिन, पूरा देश भारतीय नायकों को श्रद्धांजलि देता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मई, 1999 को लद्दाख के कारगिल जिले में युद्ध छिड़ गया था.

पाकिस्तानी सेना और इस्लामाबाद प्रायोजित घुसपैठिए LoC के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे.

10 मई को पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय की शुरुआत हुई.

भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों पर चढ़ाई शुरू की. दुश्मन हजारों फीट ऊंची चोटियों पर कब्जा जमाए बैठे थे.

यह युद्ध करीब 2 महीने, 3 सप्ताह और 2 दिन तक चला था.

इस युद्ध में करीब 500 भारतीय सैनिकों ने शहादत दी, वहीं 1000 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें