मां की ममता... 24 साल बाद भी जिंदा है शहीद बेटा!
देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है.
पंजाब के फाजिल्का का जवान भी कारगिल में शहीद हुआ था.
शहीद बलविंदर सिंह की उम्र 19 साल थी.
शहीद जवान अपनी मां के लिए 24 वर्ष बाद भी जिंदा है.
मां बच्चन कौर ने बेटे के लिए एक स्पेशल कमरा बनवाया है.
शहीद बलविंदर के कमरे में हर सुख सुविधा है.
कमरे में 24 घंटे लाइट और पंखा चलता है तो आराम करने के लिए बेड लगा हुआ है.
सुबह उठकर पूरा परिवार शहीद के कमरे में जाकर माथा टेकता है.
भाई बूटा सिंह के मुताबिक, बलविंदर ने पूरे 5 घंटे दुश्मन का मुकाबला किया था.
बहादुरी के साथ खूबसूरती की मिसाल हैं IPS तनुश्री