पहले करवा चौथ पर क्यों पहनते हैं शादी का जोड़ा? जानें इसका महत्व

by Keerti rajpoot | OCT 16, 2024

हिन्दू धर्म में ऐसे कई व्रत हैं, जो महिलाओं के लिए खास हैं. 

 इनमें सबसे ज्यादा महत्व करवाचौथ का बताया गया है. 

ये व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. 

इस वर्ष करवा चौथ 20 अक्टूबर, दिन रविवार को पड़ रहा है. 

पहले करवाचौथ पर शादी का जोड़ा दोबारा पहनने को लेकर मान्यता है.

दुल्हन शादी में ये जोड़ा पहनती है तो वो और भी पवित्र हो जाता है.

 अग्नि के चारों ओर फेरे लगाने से यह जोड़ा शुद्ध हो जाता है. 

करवाचौथ पर दोबारा शादी का जोड़ा पहनकर पूजा करते हैं तो...

 इस जोड़े की शुद्धता आपकी पूजा की पवित्रता को औैर बढ़ा देती है.

अचानक बढ़ गई है आर्थिक तंगी? काले पत्थर के उपाय से मिलेगी राहत!