भारत में पतियों के लिये रखे जाते हैं कई व्रत, फिर भी इस देश के पुरूषों की होती है आयु ज्यादा

करवाचौथ, वट सावित्री, तीज, आदि. कितने ही व्रत रखे जाते हैं पतियों के लिये.

लेकिन आपको बता दें, कि लंबी आयु तक मोनाको और जापान के लोग जीते हैं.

जापान के लोगों की आयु भी भारत के लोगों से ज्यादा होती है.

p

भारत का नंबर औसत आयु के लोगों में आता है. न कि लंबी आयु के लोगों में.

मोनाको के लोगों की औसत आयु 83 साल की होती  है.

मोनाको के बाद आयु के मामले में हांग कांग, मकाऊ और जापान के पुरूषों का नंबर आता है.

जापान के पुरुषों की औसत आयु 80 साल होती है.

भारतीयों की औसत आयु साढ़े सत्तर साल बताई जा रही है.

देश में तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद भारत के पूरूषों की आयु साढ़े सत्तर है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें