किसने रखा था सबसे पहले करवा चौथ का व्रत. आइए जानते हैं कुछ रोचक तथ्य...
इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु और सात जन्मों का साथ मिलता है.
मान्यता है, कि सबसे पहले यह व्रत शक्ति स्वरूपा देवी पार्वती ने भोलेनाथ के लिए रखा था.
इस दिन महिलाएं देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं.
इस व्रत का जिक्र महाभारत काल में भी हुआ है, जब पांडवों पर संकट आया था.
इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके अच्छे से सजती हैं और पूजा करती हैं.
इस दिन आसपास की सभी महिलाएं एक साथ चांद की पूजा करती हैं.
कई जगहों पर सरगी खाने की भी प्रथा होती है. सरगी सुबह 4-5 बजे खाई जाती है.
ये रस्म सास न हो तो जेठानी या बहन भी निभा सकती हैं.
अर्घ्य देते समय पढ़ें ये मंत्र
ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपतेः नमस्ते रोहिणिकांतं अर्ध्यं मे प्रतिग्रह्यताम"
White Scribbled Underline
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें