बाबा विश्वनाथ की शयन आरती, जानें समय

नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ की हर रोज चार आरती होती है.

मंगला आरती से बाबा विश्वनाथ को जगाया जाता है. 

रात में होने वाली शयन आरती से भगवान को भक्त सुलाते है.

हर रोज रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक ये आरती होती है.

आरती में विशेष गीत के जरिए भक्त बाबा को शयन कराते है. 

शयन आरती से पहले रात 9 बजे से सवा 10 बजे तक बाबा का श्रृंगार आरती होता है.

इस समय मन्दिर के गर्भगृह में बाबा की रजत पालकी भी लगाई जाती है. 

आरती के बाद बाबा का कपाट बंद कर दिया जाता है. 

उसके बाद सुबह मंगला आरती के समय बाबा का कपाट खुलता है.