IRCTC दे रहा सबसे बड़े ब्रिज घूमने का मौका, आपके बजट में

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 28, 2024

विश्‍व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज कश्‍मीर में बन चुका है. जल्‍द ही इससे ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा

एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचे इस ब्रिज के संबंध में अभी तक ज्‍यादातर लोगों केवल सुना होगा या फोटो व वीडियो में देखा होगा

लेकिन अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन लोगों को इस ब्रिज को करीब से दिखाएगी. इसके लिए पैकेज लांच किया है

IRCTC ने माता वैष्‍णो देवी का तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज लांच किया है. इसमें दर्शन के साथ ब्रिज का भ्रमण भी शामिल किया गया है

पैकेज के तहत नई दिल्‍ली से राजधानी से आना और जाना है. कटरा में ताज या इसके बराबर होटल में रुकना, लोकल ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर सब कुछ शामिल है

आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ट्रेन 2 जून को रवाना होगी. सीटें फिलहाल उपलब्ध हैं, IRCTC लिंक पर क्लिक करके बुकिंग की जा सकती है

पैकेज के तहत सफर राजधानी के थर्ड AC से होगा. रूम में रुकने का किराया  अलग-अलग होगा. 10325 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे

ट्रेन नई दिल्‍ली से 2 जून को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच  बजे जम्‍मू पहुंचेगी. यह सफर राजधानी से होगा. यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे

यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे. फिर होटल पहुंचकर चेक इन  करेंगे. नाश्‍ता करने के बाद वाहन आपको बाणगंगा में छोड़ देगा

अगले दिन सुबह ब्रेकफास्‍ट करके और लंच लेकर 70 किमी. दूर चिनाब ब्रिज देखेंगे. इस सफर में तीन घंटे का समय लगेगा

जम्मू में Local Tour होगा और रात 8 बजे राजधानी से चौथे दिन सुबह 5.55 बजे दिल्ली पहुंचेंगे