छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है बूढ़ा महादेव मंदिर

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक ऐसा शिवलिंग है, जिसकी ख्याति दूर-दूर तक है.

कवर्धा नगर के सिद्धपीठ उमापति पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर है.

जहां आदि काल से स्वयंभू स्थापित पंचमुखी शिवलिंग मौजूद है.

जिस स्थान पर पंचमुखी शिवलिंग है. यह जगह साधु-संतों की तपोभूमि रही है.

मंदिर में पांच मुखवाले पांच शिवलिंग हैं.

एक-एक शिवलिंग में पांच-पांच मुख हैं.

इस तरह से यहां कुल 25 लिंगों का अद्भुत शिवलिंग है.

लंबी कतार के बाद यहां श्रद्धालुओं को शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं.

महाशिवरात्रि और श्रावण मास में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगा रहती है.