अब इन टिप्स से रखें अपने फ्रिज को साफ

अब इन टिप्स से रखें अपने फ्रिज को साफ

मॉनसून के मौसम में बीमार होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है

बीमारियों से दूर रहने के लिए जरूरी है कि आप साफ-सफाई का बहुत ध्‍यान रखें

खासतौर से किचिन और खाने-पीने वाली चीजों की सफाई तो बहुत ही जरूरी है

ऐसी ही बेहद जरूरी चीज है फ्रिज (Fridge) की सफाई

हम अपने खाने-पीने की सभी चीजें फ्रिज में रखते हैं. ऐसे में अगर फ्रिज को समय पर साफ नहीं किया गया तो खाने में बैक्टीरिया आसानी से पनप सकते हैं

कई बार फ्रिज इतना गंदा हो जाता है कि इसमें से बदबू आने लगती है

तो आइए जानते हैं कि फ्रिज को साफ करने का बेस्ट तरीका क्‍या है

फ्रिज को साफ करने से पहले पूरी तरह खाली कर लें और स्विच ऑफ कर लें. सारी सब्ज‍ियां और फल बाहर हवादार जगह पर रखें

फ्रिज के नीचे मोटा कपड़ा और पेपर बिछा लें. अब अपने फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट कर दें

फ्रिज से बदबू आ रही हो तो आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा या नींबू का रस मिलाकर रखें और इससे अंदर की दीवारों को पोछें

पोछने के बाद आप फ्रिज को एक घंटे के लिए खुला छोड़ दें

फ्रिज में लहसुन कभी भी खुला ना रखें. इसका स्‍मेल फ्रिज में फैल सकता है

अगर फ्रिज से बदबू अभी भी आ रही है तो वाइट विनेगर से इसे साफ करें