हर्षद मेहता से 10 गुना बड़ा स्कैम! खेला पंप और डंप का खेल

शेयर बाजार में हर्षद मेहता घोटाले की खूब चर्चा होती है.

1992 के बाद 2001 में भी शेयर मार्केट में एक बड़ा घोटाला हुआ था.

इस स्कैम को हर्षद के चेले कहे जाने वाले केतन पारेख ने अंजाम दिया था.

केतन पारेख पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट था.

केतन पारेख ने  “पंप एंड डंप” सिस्टम से निवेशकों को चूना लगाया.

इसमें वह पहले गलत तरीके से शेयर का भाव बढ़ाता था.

फिर स्टॉक का भाव बढ़ने पर सारे शेयर बेचकर निकल जाता था.

उसके शेयरों को K-10 स्टॉक के तौर पर जाना जाता था.

बैंक ऑफ इंडिया की एक शिकायत के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें