एमपी की ये जगह नया साल मनाने के लिए है परफेक्ट लोकेशन...

नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घूमने की जगह देखते हैं.

आप भी बेहतर लोकेशन की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए. 

मध्य प्रदेश के खरगोन का माहेश्वरी साड़ियों के लिए फेमस है. 

इसके अलावा यहां के ऐतिहासिक किले भी दुनिया भर में मशहूर है. 

इसके अलावा यहां के ऐतिहासिक किले भी दुनिया भर में मशहूर है. 

नर्मदा नदी के पावन तट पर यह ऐतिहासिक किला बना हुआ है. 

महेश्वर किले में प्रवेश करने के पांच द्वार है.  

दो द्वार नगर की ओर जबकि तीन द्वार नर्मदा नदी की ओर खुलते है.  

महेश्वर का यह किला बॉलीवुड और हॉलीवुड की भी पहली पसंद है.  

इंदौर से महेश्वर 50KM की दूरी पर स्थित है.