'शीश के दानी' बर्बरीक के इस चमत्कार से, हैरान रह गए थे श्री कृष्ण
खाटू श्यामजी को भगवान श्रीकृष्ण ने कलयुग में पूजे जाने का वरदान दिया हैं.
बाबा खाटू श्याम ही महाभारत के समय के बर्बरीक हैं.
पांडुपुत्र भीम के पुत्र घटोत्कच और घटोत्कच के पुत्र बर्बरिक थे.
कथाओं के अनुसार बर्बरीक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे.
बर्बरीक के केवल 3 बाण ही कौरवों और पांडवों के लिए काफी थे.
बर्बरीक ने घोषणा की कि वह उस पक्ष से लड़ेंगे जो हार रहा होगा.
बर्बरीक की घोषणा सुन श्री कृष्ण ने बर्बरीक से कहा कि इस पेड़ के सभी पत्तों को एक बाण में छेद कर दिखाओ.
तब बर्बरीक ने आज्ञा लेकर तीर को वृक्ष की ओर छोड़ दिया. तीर ने पेड़ के सभी पत्तों को भेद दिया.
तभी श्रीकृष्ण ने एक पत्ते पर पैर रखकर छुपा लिया. लेकिन बर्बरीक के तीर ने उस पत्ते को भी छेद दिया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें