उत्तराखंड जाएं तो खेंचुवा मिठाई जरूर खाएं
पिथौरागढ़ जिले की खूबसूरत विधानसभा है डीडीहाट.
यहां एक ऐसी मिठाई है जो डीडीहाट की पहचान है.
इस मिठाई का नाम है खेंचुवा है.
जो अन्य किसी भी जगह बहुत कम देखने को मिलती है.
खेंचुवा मिठाई का असली स्वाद आपको डीडीहाट में ही मिलेगा.
इस मिठाई की शुरुआत अमरनाथ नेगी ने की थी.
उन्हें नेगी जी का खेंचुवा नाम से प्रसिद्धि मिली हुई है.
इस मिठाई की कीमत अभी 400 रुपये प्रति किलो है.
डीडीहाट आएं तो खेचुवा का स्वाद जरूर लें.
उदयपुर जाएं तो यहां जाना ना भूलें
उदयपुर जाएं तो यहां जाना ना भूलें