ये हैं वो डायनासोर, जो अपनी सल्तनत के थे बादशाह-बेगम!
आज से करोड़ों साल पहले दुनिया में डायनासोर का राज हुआ करता था.
इनकी प्रजाति में टी रेक्स को डायनासोर का राजा माना जाता था.
क्योंकि, ये उस दौरान सबसे खतरनाक और ताकतवर डायनासोर होते थे.
इनमें से एक जोड़ा यानी नर-मादा टी रेक्स के कंकाल की प्रदर्शनी न्यूजीलैंड में लगी है.
वैज्ञानिकों की मानें तो अभी तक मिलने वाले टी रेक्स डायनासोर की ये पहली जोड़ी है.
इस जोड़ी को ऑकलैंड युद्ध स्मारक म्यूजियम में देखा जा सकता है.
इनमें फीमेल का नाम बारबरा और मेल टी रेक्स का नाम पीटर है.
बारबरा का कद 38 फीट, जबकि पीटर का कद 36 फीट से थोड़ा कम है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, दोनों ही टी रेक्स किसी लड़ाई में घायल हुए थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें