ये खट्टा फल है जादुई गुणों का खजाना...

खट्टी चीज कई लोगों को पसंद है, जो फायदेमंद होती हैं. 

हम बात कर रहे हैं विदेशी फल कीवी की.  

ये फल भूरी-हरी कुटुर कुटुर दाने वाला होता है. 

नियमित सेवन से कई बीमारियों से बचा जा सकता है.  

कीवी पौष्टिक गुणों से भरपूर फल है.  

इसमें विटामिन सी, ई, के, पोटेशियम है. 

कीवी में नींबू और संतरे से भी ज्यादा विटामिन सी होता है.  

डेंगू के मरीजों को कीवी खाने की सलाह दी जाती है.  

इसमें प्लेटलेट्स बढ़ाने की क्षमता होती है.