कहां होते हैं पक्षियों के घुटने? चाल से नहीं पता चलता है सच!
पक्षियों के पैर दूसरे जानवरों से काफी अलग होते हैं.
कुछ पक्षियों के पैर बहुत छोटे होते हैं कि लगता है कि उनके घुटने ही नहीं है.
वहीं कई लोग मानते हैं कि पक्षियों के घुटने पीछे की ओर मुड़े होते हैं.
इस वजह से उन्हें उनके पैरों की बनावट ही अजीब लगती है.
पर लोग जिसे पक्षी का घुटना समझते हैं, वह घुटना होता ही नहीं है.
दरअसल, दरअसल पक्षियों का घुटना बाहर से दिखाई नहीं देता है.
लोग पक्षियों के पैरों में दिखने वाला मुड़ा हुआ हिस्सा घुटना मान लेते हैं.
जिसे लोग घुटना समझते है वजह घुटना नहीं होता बल्कि टखना होता है.
उनका घुटना शरीर के अंदर और ऊपर की ओर होता है, जो पंखों से छिपा होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें