आज हम आपको शायर कुशल दौनेरिया की कहानी बताने जा रहे हैं.
इनसे नहीं हुआ IIT-UPSC तो शुरू की शेरो-शायरी.
कोविड लॉकडाउन में शुरू किया शायरी लिखना.
इन्होंने हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
इसके अलावा IIT-UPSC का एग्जाम भी दिया है.
अब शेरो-शायरी के जरिए महीने में 1 लाख से ज़्यादा कमाते हैं.
पाकिस्तान के मशहूर शायर तहज़ीब हाफ़ी ने इंस्टाग्राम लाइव में इनकी शायरियां पढ़ी हैं.
अजहर इकबाल, शारिक़ कैफ़ी जैसे बड़े शायरों के साथ इन्होंने मुशायरा किया है.