कर्ज उतारने का बेहतर तरीका है ये Home Loan Pre-payment
आज की तारीख में घर लेना बेहद आसान है,क्योंकि आसानी से होम लोन मिल जाता है. खासकर नौकरी-पेशा लोग लोन लेकर फ्लैट खरीदते हैं
लेकिन होम लोन लंबी अवधि के लिए होते हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को लगता है कि किसी तरह से लोन की
EMI
से जल्द से जल्द छुटकारा मिले
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो होम लोन प्रीपेमेंट आपके लिए मददगार हो सकता है. जानिए इसका क्या फायदा है
आप जब Voluntarily पर अपनी EMI से ज्यादा रकम का भुगतान बैंक को करते हैं तो उसे
प्री-पेमेंट
कहा जाता है
अगर होम लोन को लेकर बहुत ज्यादा तनाव में हैं तो फिर आखिरी विकल्प के तौर पर प्री-पेमेंट को चुनना चाहिए
अगर आपको लगता है कि सबसे पहले होम लोन को ही खत्म करना है तो फिर रकम जमाकर होम लोन की EMI को कम करा सकते हैं
होम लोन से टैक्स छूट की बड़ी राहत मिलती है. पहला ब्याज के ऊपर और दूसरा प्रिंसिपल अमाउंट पर होम लोन के ब्याज पर छूट मिलती है
बेहद आसान तरीके से लोन की किस्त के 10% के बराबर एक SIP शुरू करके आप अपना पूरा EMI रिकवर कर सकते हैं
इसके लिए आपको बेहतर बेहतर Mutual Funds का चयन करना होगा
होम लोन प्रीपेमेंट का फैसला लेते समय कुछ बातों पर जरूर गौर करना चाहिए
मान लीजिए आपने होम लोन के अलावा पर्सनल लोन भी ले रखा है, तो सबसे पहले पर्सनल लोन को खत्म करना चाहिए
हर महीने 5 हजार रुपए का आप Regular Pre-payment करते रहें. इस तरह आप तेजी से अपने ऊपर से कर्ज के बोझ को उतार सकते हैं