चंदेलों की राजधानी में क्या है ऐसा खास जिसके मुरीद हैं लोग
चंदेलों की राजधानी में क्या है ऐसा खास जिसके मुरीद हैं लोग
मध्यप्रदेश का हजारों साल पुराना खजुराहो मंदिर अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए दुनिया में मशहूर है.
खजुराहो पर चंदेलों का राज हुआ करता था और चंदेल अपनी विशेष कलाकृति वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं.
देश-दुनिया में मशहूर ये पर्यटक स्थल अपनी अनूठी मूर्तियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.
यहां पर कई देवी–देवताओं के मंदिर भी हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
यहां विश्वनाथ मंदिर, कंदरिया महादेव मंदिर, जगदम्बा मंदिर, चौंसठ योगिनी मंदिर आदि कई मंदिर हैं.
खजुराहो की ओर लोगों के खिंचे चले आने का मुख्य कारण यहां के मंदिरों की मूर्तिकला ही है.
कंदरिया महादेव और विश्वनाथ मंदिर की मूर्तियों से हमें देश के सांस्कृतिक इतिहास की झलक मिलती है.
ऐसी मान्यता है कि ये मूर्तियां स्त्री सौंदर्य और मानव संबंधों को दर्शाने के लिए बनाई गईं हैं.
यहां पर कई पौराणिक मूर्तियां विद्यमान है जिसके कारण खजुराहो सालोंभर आकर्षण का केंद्र रहता है.
क्लिक
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें