बच्‍चे पैदा करने वाला पहाड़

आप इंसानों-जीव जंतुओं को बच्‍चे पैदा करने की बात देखी सुनी होगी.

लेकिन एक पहाड़ है, ज‍िसे बच्‍चे पैदा करने वाले पहाड़ के नाम से जानते हैं.

मदर-रॉक और बर्थिंग स्‍टोन नाम से मशहूर यह पर्वत पुर्तगाल में है.

यह चमत्कारिक रूप से शिशु चट्टानों को जन्म देता प्रतीत होता है.

ऐसा लगता है कि पहाड़ से बच्‍चों जैसी‍ चट्टानें बार-बार निकल रही हों.

स्‍थानीय लोग इन छोटी-छोटी चट्टानों को प्रजनन का प्रतीक मानते हैं.

मान्‍यता है क‍ि कोई मह‍िला इन्‍हें लेकर सो जाए तो तुरंत प्रेग्‍नेंट हो जाती है.

यही वजह है क‍ि पूरी दुनिया में मह‍िलाएं इस जगह पर आती हैं.

प्रेग्‍नेंट होने की चाहत के साथ वे इन चट्टानों को अपने साथ ले जाती हैं.