पानी में सबसे तेज भागती हैं सेलफिश, पास भी नहीं आ पाता कोई

सेलफिश मछली को दूर से देखने पर लगता है कि कोई पाल का जहाज है.

ये अपनी रफ्तार से कारों तक को पछाड़ने का दम रखती हैं.

यह दुनिया की सबसे तेज भागने वाली मछली है.

ये करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तैर सकती हैं.

रफ्तार में दूसरे नंबर की मछली की गति इनसे आधी से भी कम होती है.

सेलफिश कई बार हवा में छलांग लंबी लगाती हैं जिससे उनकी गति में इजाफा हो जाता है.

सेलफिश प्रवासी मछलियां होती हैं. ये ठंड के मौसम में भूमध्य रेखा के पास चली आती हैं.

मादा को हासिल करने के लिए लिए नर सेलफिश अन्य नरों से रेस तक लगाते हैं.

ये खुले महासागर में सतह के पास ही रहना पसंद करती हैं.