खास है ये शिवलिंग, नहीं माप सका कोई इसकी गहराई!

बागपत के मुबारिकपुर गांव में एक अनोखा शिवलिंग है.

इसकी गहराई को आजतक मापा नहीं जा सका है.

यह शिवलिंग पातालेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है.

गांव के लोगों को इस शिवलिंग के बारे में नहीं पता था.

उन्हें राजस्थान से आए श्रद्धालुओं द्वारा इसकी जानकारी मिली.

भोलेनाथ ने सपने में दर्शन देकर श्रद्धालुओं को इस शिवलिंग के बारे में बताया.

ग्रामीणों ने शिवलिंग की खुदाई की.

इससे पता चला कि शिवलिंग की गहराई और चौड़ाई बढ़ती जा रही थी.

आज यहां दर्शन के लिए कई जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं.