80 सालों से बरकरार है इस मक्खन का जलवा

जयपुर अपने स्पेशल मक्खन के लिए जाना जाता है.

चौड़ा रास्ता की GC डेरी मक्खन के लिए काफी फेमस है.

यह दुकान 80 साल पुरानी है.

मक्खन को मिठाई की तरह जमाकर केसर इलायची के साथ दिया जाता है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

मक्खन को एक पत्ते में परोसा जाता है.

एक मक्खन का टुकड़ा 20 रूपए का मिलता है.

पर्यटक यहां के मक्खन का स्वाद जरूर लेते हैं.

लोग केक और पेस्ट्री में उपयोग करने के लिए मक्खन ले जाते हैं.

मक्खन को शुद्ध दूध से तैयार कर उसे जमाकर लोगों को दिया जाता है.