जानें 9 कोने वाली इस अनोखी झील के बारे में

उत्तराखंड के नैनीताल में अनेक झील हैं.

इन्हीं में से एक झील नौकुचियाताल है.

काठगोदाम से 25 और नैनीताल से 27 किलोमीटर दूर है.

ताल के 9 कोने हैं, जिस वजह से इसे नौकुचियाताल नाम मिला.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

झील का पौराणिक नाम सप्त सरोवर है.

मान्यता है कि झील के पास 9 नीलकंठ भाइयों ने 9 कोनों पर ध्यान किया था.

मान्यता है कि 9 कोनों को एक साथ देख लेने से किस्मत चमक उठती है.

यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी होती हैं.

आसपास कई पर्यटन स्थल और मंदिर भी हैं.