कब मनाया जाएगा भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त

भाई दूज हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. 

ये भाई-बहन के प्यार और बंधन को मनाने का उत्सव है. 

इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं.

14 नवंबर को कार्तिक मास की शुक्ल द्वितीया में दोपहर 02:36 बजे से मुहुर्त है.

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

भाई को बहन वंदना करें और उसे तिलक लगाएं.

तिलक के लिए कुमकुम, रोली और चावल का उपयोग करें. 

भाई की माथे पर त्रिकोण या चंदन के रूप में तिलक लगाएं. 

साथ ही चंदन या कुमकुम की माला भी पहनाएं.