जानें कब है करवा चौथ? 

अखंड सुहाग के लिए सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को ये व्रत रखा जाता है. 

इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. 

महिलाएं चांद निकलने तक निराजल व्रत रखती हैं: स्वामी कन्हैया महाराज. 

इस व्रत के प्रभाव से पति की दीर्घायु होती है. 

करवा पूजन के साथ चंद्रदेव का पूजन कर पत्नी चलनी से पति का दीदार करती हैं. 

इसके साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.

1 नवंबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 32 मिनट तक पूजा का समय बेहद शुभ है. 

चांद की पूजा और दीदार के बाद व्रत का पारण करना चाहिए.