जानिए आप घर में कितना Gold रख सकते हैं

भारत में गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है और यहां हर घर में गोल्ड रखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी लिमिट क्या है

अगर आप तय लिमिट से ज्यादा घर में गोल्ड रखते हैं तो आप सरकार की निगरानी में आ सकते हैं

एक बड़ा सवाल है कि आखिर घर में महिलाएं कितना गोल्ड रख सकती हैं जिसे Income Tax जब्त नहीं करे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 1994 में गोल्ड को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे

किसी विवाहित महिला के पास 500 ग्राम तक की गोल्ड ज्वैलरी मिलती है तो टैक्स अधिकारी उसे जब्त नहीं करेंगे

किसी अविवाहित महिला के पास 1250 ग्राम तक सोने के गहने मिलते है तो टैक्स अधिकारी उसे जब्त नही कर सकते

कोई अविवाहित या विवाहित पुरूष सदस्य अपने पास 100 ग्राम तक गोल्ड की ज्वैलरी रख सकता है

आपके घर में कभी भी इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो इतना गोल्ड रखने की आपको अनुमति है

CBDT ने ये नियम इसलिए बनाए है ताकी इनकम टैक्स की रेड के दौरान गोल्ड की ज्वैलरी की जब्ती से राहत मिल सके

ये नियम परिवार के सदस्यों पर लागू होते है और बता दे कि गोल्ड की ज्वैलरी रखने को लेकर कोई भी कानून नही है