कुछ अच्छा देखना हो तो दिए बनाने का प्रोसेस ही देख लें
मिट्टी के दीपक से दीपावली का पर्व रोशन होता है.
वहीं मिट्टी का दीपक सांस्कृतिक विरासत के तौर पर देखा जाता है.
मिट्टी का दीपक बनाने की प्रक्रिया मूलतः 5 चरणों में होती है: दीनदयाल प्रजापति .
पहले चरण में कंकड़ रहित मिट्टी का चयन खेतों से किया जाता है.
दूसरे चरण में मिट्टी को गीला करके 2 से 3 दिन तक रखा जाता है.
तीसरे चरण में, मिट्टी चक्री पर रखकर दीपक को आकार दिया जाता है.
चौथे चरण में इन्हें धूप में सुखाया जाता है.
इसके बाद अंतिम चरण में, तेज आग वाली भट्टी में इसे गर्म किया जाता है.
इन्हें पक्का करने के लिए 24 घंटे आग वाली भट्टी में डाला जाता है.
मिनरल्स और विटामिन्स चाहिए तो खाइए ये..