सांप अगर काट ले तो सबसे पहले पूछा जाता है कि किस सांप ने काटा है?
सांप अगर जहरीला है तो तुरंत इलाज की जरूरत होती है, बचना वरना मुश्किल.
ऐसे में एक्सपर्ट ने जहरीला सांप पहचानने के लिए 4 तरीके बताए हैं.
विषैले सांपों की पुतलियां कटी हुई या अंडाकार होती हैं, जो पतली-काली दिखती हैं.
विषैले सांपों का सिर त्रिकोणीय होता है जबकि गैर विषैले सांपों का गोल.
गैर विषैले सांपों की पुतलियां आमतौर पर गोल नजर आती हैं.
कुछ गैर विषैले सांप भी अपने सिर को चपटा करके डराने की कोशिश करते हैं.
ज्यादातर विषैले सांपों के सिर पर छेद यानी एक तरह का गड्ढा होता है.
उनके थूथन पर दो गड्ढे दिखाई देते हैं जिनसे सांप शिकार का पता लगाते हैं.