बादाम का पौधा घर पे उगाने का एक मात्र तरीका!
बादाम देश में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ड्राई फ्रूट है. ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है
क्या आप जानते हैं कि बादाम को गमले में भी उगाया जा सकता है
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बादाम को घर में उगाने का आसान तरीका
बादाम को घर में उगाने के लिए बड़े साइज के गमले का इस्तेमाल करें
बादाम का पौधा लगाने के लिए उसके बीजों को 12 घंटे के लिए पानी में भिगो दें
उसके बाद गमले में
रेत
मिक्स करके मिट्टी भरें और बादाम के बीजों को 2 से 3 इंच की गहराई में लगा दें
गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर उसे पर्याप्त मात्रा में
धूप
मिल सके
बादाम के पौधे को दिन में दो बार पानी जरूर दें. इसके अलावा 6 से 8 सप्ताह के अंतराल में
खाद
भी डालें
बादाम के पौधे में फल आने में 4 से 5 साल का समय लगता है. इसलिए उसकी सही तरीके से देखभाल करें
इन टिप्स की मदद से आप आसानी से
बादाम का पौधा
लगा सकते हैं