जानिए Zomato के शेयर कैसे पहुंचे हाई पर

जानिए Zomato के शेयर कैसे पहुंचे हाई पर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी

आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया

इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है. कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की

इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है. BSE पर यह 2.29 फीसदी के उछाल के साथ 111.60 रुपये पर है

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 14 फीसदी बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है

ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-26 में इसका GMV करीब 18 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 10-30 फीसदी की दर से बढ़ सकता है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICIC Direct ने भी Zomato का टारगेट बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है और इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है

Zomato के तीनों कारोबार के प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की संभावनाओं को देखते हुए अब इस शेयर की वैल्यू एकदम सही लेवल पर है 

ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि बुल केस की स्थिति में यह 200 रुपये तक पहुंच सकता है और बियर केस की स्थिति में 70 रुपये तक आ सकता है

Zomato ने इस साल निवेशकों का पैसा तेजी से बढ़ाया है. महज 6 महीने में इसने 110 फीसदी रिटर्न दिया है