जानें बुर्ज खलीफा से जुड़े रोचक तथ्य

दुबई स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है.

163 मंजिलों के साथ इस बिल्डिंग की ऊंचाई 828 मीटर है.

इसमें दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली लिफ्ट है.

इस बिल्डिंग को स्पाइडर लिली फूल के डिजाइन की तरह बनाया गया है.

इसमें दुनिया का सबसे ऊंचा सर्विस एलिवेटर है.

इस बिल्डिंग को बनने में 6 साल का समय लगा है.

इसके निर्माण में 1,10,000 टन से ज्यादा कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबल लगा है.

अधिक ऊंचाई की वजह से इस बिल्डिंग को 16 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.

बुर्ज खलीफा को साउथ कोरिया की सैमसंग इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन ने बनाया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें