क्या राहुल गांधी एक स्मार्ट इन्वेस्टर हैं? जानिए कहां लगाया पैसा
Moneycontrol News April 04, 2024
लोकसभा चुनाव
की बिगुल बज चुका है और कुछ सीटों पर कैंडिडेट पर्चा भरने लगे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार भी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में हैं
राहुल गांधी ने जो खुलासा किया है, उनके पोर्टफोलियो में 24 कंपनी के स्टॉक्स हैं, इस समय का स्टॉक 4.4 करोड़ रुपये है
उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग्स
Pidilite industries
और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में है
जिनमें निवेश 40 लाख रुपये के पार है. इसके अलावा राहुल गांधी ने
Sovereign Gold Bonds
और PPF इत्यादि में भी निवेश किया हुआ है
राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफोलियो में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और
बजाज फाइनेंस
का दबदबा है और इनमें निवेश वैल्यू 40 लाख रुपये है
राहुल गांधी ने अपने पोर्टफोलियो को अच्छा-खासा Diversify किया हुआ है
सबसे अधिक पैसा
ब्लू चिप में लगा
है और 11 शेयर इक्विटी बेंचमार्क Nifty 50 के हैं
स्टॉक्स के अलावा राहुल गांधी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के 52 नॉन-
Convertible Debentures
में पैसे लगाए हुए हैं
HDFC AMC, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और PPFAS
म्यूचुअल फंड
की स्कीमों से जुड़े हुए है