5000 रुपए से मसीहा बनने तक का सफर

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 30, 2024

सोनू सूद पिछले ढाई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 1999 में आई तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से अपना करियर शुरू किया था

ढाई दशक का करियर

फिल्मों में एंट्री करने के तीन साल बाद साल 2002 में 'शहीद-ए-आजम' नाम की पिक्चर से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया  था

बॉलीवुड डेब्यू

सोनू ने अपने करियर में ज्यादातर ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें उनका रोल निगेटिव था. वो रील लाइफ के विलेन हैं, लेकिन फैन्स उन्हें असल जिंदगी का हीरो मानते हैं

फैंस के लिए बन गए हीरो

कोरोना महामारी के बाद से वो अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबकी मदद करने वाले सोनू के पास कितना पैसा है

कितनी संपत्ति है?

30 जुलाई को सोनू सूद का बर्थडे है. वो 51 साल के हो चुके हैं. उनके जन्मदिन के मौक पर चलिए जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है

सोनू का बर्थडे

हिन्दी से लेकर पंजाबी और कन्नड़ से लेकर तमिल व तेलुगु जैसी फिल्म  इंडस्ट्री में काम करके नाम कमा चुके एक्टर सोनू सूद आज के समय में करोड़ों के मालिक हैं

करोड़ों के मालिक

जब वह एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे, तब उनकी जेब में महज 5,500  रुपये थे. आज उनकी नेटवर्थ 18 मिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ रुपये बताई जाती है

नेटवर्थ

सोनू सूद की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास सिर्फ मुंबई में ही तीन  फ्लैट हैं. वह लोखंडवाला में एक 4BHK अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं

सोनू सूद की प्रॉपर्टी

इसके अलावा, एक्टर के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास 66 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 कार, 80 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 और पोर्श पनामा जैसी कारें हैं

महंगी कारों का कलेक्शन